ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट से 6 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

ढाका। बांग्लादेश में चटगांव के सीताकुंड उपजिला के कदम रसूल (केशबपुर) इलाके में शनिवार दोपहर एक ऑक्सीजन प्लांट में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत और 30 से अधिक घायल होने की खबर है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑक्सीजन प्लांट में हुए विस्फोट से दो वर्ग किलोमीटर के दायरे में इमारतें हिल गईं थी.

जानकारी के अनुसार, विस्फोट में ऑक्सीजन प्लांट में पांच लोगों की और विस्फोट में उड़े फ्लांट के धातु के हिस्से के गिरने से प्लांट से करीब एक किलोमीटर दूर अपनी दुकान पर बैठे शमशुल आलम की मौत हो गई. घटना के बाद आनन-फानन में प्लांट से मजदूरों को बाहर निकाला गया.

कुमिरा फायर सर्विस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी सुल्तान महमूद के मुताबिक, ऑक्सीजन प्लांट में आग (शनिवार) शाम करीब साढ़े चार बजे लगी. सूचना मिलने पर सीताकुंडा और कुमिरा फायर सर्विस से नौ दमकल गाड़ियों को सामूहिक रूप से मौके पर रवाना किया गया. आग पर काबू पाने में कर्मियों को एक घंटे से अधिक का समय लग गया.

दमकल अधिकारी अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पाए हैं कि विस्फोट किस वजह से हुआ. इस संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी नुरुल आलम अशाक ने बताया कि विस्फोट में घायल करीब 25 लोगों को चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑक्सीजन प्लांट में हुए विस्फोट में पुलिस मरने वाले लोगों की पहचान की अभी तक पुष्टि नहीं कर पाई है.

error: Content is protected !!