कार गैरेज के बाहर खड़ी 6 गाड़ियां जलकर खाक,जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग। भिलाई के सेक्टर-10 स्थित बी मार्केट में शनिवार रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग कार गैरेज के सामने खड़ी गाड़ियों में लगी, जिससे देखते ही देखते छह कारें जलकर खाक हो गईं। यह गैरेज ऐजाज़ अहमद का बताया जा रहा है, जिन्हें इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है। घटना भिलाई नगर पुलिस थाना क्षेत्र की है।
घटना की सूचना के बाद तुरंत बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों और अन्य वाहनों तक नहीं पहुंची, वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था।
error: Content is protected !!