राजनांदगांव। ‘‘नवा बिहान’’ अभियान के तहत् पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाईन कुरूक्षेत्र ग्राउण्ड में ‘‘राजनांदगांव फिजिकल एण्ड स्पोर्टस अकादमी’’ एवं थाना सोमनी क्षेत्र के ग्राम सुंदरा ग्राउण्ड में ‘‘गरूकुल फिजिकल एण्ड स्पोर्टस अकादमी’’ के नाम से युवक-युवतियों को एथलेटिक्स, अग्नीवीर, पुलिस भर्ती, सी.ए.एफ., बी.एस.एफ., सी.आर.पी.एफ., फोरेस्ट गार्ड एवं एस.एस.सी. भर्ती परीक्षा की तैयार हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
राजनांदगांव पुलिस द्वारा दिये गये प्रशिक्षण से लाभ लेकर अब तक 58 युवक/युवती उपरोक्त विभिन्न विभाग में चयनित हुए हैं। इसी कड़ी में 6 युवक/युवती वर्ष नेताम पिता स्व. डोमन नेताम, निवासी बासुला, खपरी खुर्द का चयन बी.एस.एफ. में हुआ है, चुरेन्द्र कुमार पिता दानी दास साहू निवासी ग्राम इन्दामरा का चयन सी.आर.पी.एफ. में हुआ है। वहीं अग्विवीर में गोकुल साहू पिता ताराचंद साहू निवासी ग्राम पार्रीकला, कुन्दन लाल पिता रवि कुमार निवासी ग्राम जंगलपुर का चयन हुआ है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 6 चयनित अभ्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।