60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सीएम साय ने कहा – मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद, बस्तर का होगा विकास

रायपुर. मोस्ट वांटेड नक्सली मोझुल्ला उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा ने लगभग 60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सल आत्मसमर्पण को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, पूरे देश को मालूम है कि नक्सलवाद के साथ हमारे जवान मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं. लगातार सफलता भी मिल रही है.

सीएम ने कहा, मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करना देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री का संकल्प है. पूरा भरोसा है कि उनका संकल्प जरूर पूरा होगा. जो छत्तीसगढ़ के विकास में अवरोध बना था वह समाप्त होगा. इससे छत्तीसगढ़ विशेषकर बस्तर में विकास होगा.

भूपति पर 1.5 करोड़ रुपए का घोषित था इनाम

बता दें कि भूपति बड़े कैडर का नक्सली है और वह छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में नक्सली नेटवर्क का सक्रिय सदस्य माना जाता है. उस पर लगभग 1.5 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली विभिन्न रैंकों में शामिल हैं, जिनमें डिवीजन कमेटी मेंबर (DVCM) और एरिया कमेटी मेंबर (ACM) भी शामिल हैं. कई नक्सली बड़ी मुठभेड़ों में भाग ले चुके हैं.

error: Content is protected !!