सबने कहा, वाह-बढ़िया, मुख्यमंत्री भूपेश ने भी की सराहना
रायपुर। 60 साल की बुजुर्ग महिला ने एक अपने बचपन को दोबारा जीते हुए अपने कम उम्र की महिलाओं को फुगड़ी के खेल में हरा दिया। इस प्रतियोगिता को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने खुद सोशल मीडिया साझा किया है। साड़ी पहनकर लगाई दौड़, दोबारा बचपन जी रही हैं महिलाएं इन दिनों छत्तीसगढ़ के गांव देहातों में महिलाएं अपने घरों से निकलकर दौड़ती कबड्डी , फुगड़ी खेलती नज़र आ रही हैं। आम तौर पर ग्रामीण भारत में महिलाएं कम उम्र में शादी के बाद घर गृहस्थी संभालते-संभालते जीवन के उत्साह से दूर हो जाती हैं,नहीं होना चाहिए। हर उम्र में महिलाओं को उनकी खुशियां और उनका बचपन जीने की आज़ादी और अवसर मिलने चाहिए।
आम तौर पर ग्रामीण भारत में महिलाएं कम उम्र में शादी के बाद घर गृहस्थी संभालते-संभालते जीवन के उत्साह से दूर हो जाती हैं,नहीं होना चाहिए। हर उम्र में महिलाओं को उनकी खुशियां और उनका बचपन जीने की आज़ादी और अवसर मिलने चाहिए। रविवार को छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव से एक बेहद की खूबसूरत तस्वीर सामने आई,जिसमे इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे महिलाये साड़ी पहनकर दौड़ती नजर आ रही हैं।
चूल्हा चौकी के काम से फुरसत निकालकर महिलाये खेल कूद में अपना दम खत्म दिखा रही हैं।दरअसल छत्तीसगढ़ के हर गांव में इस समय पारम्परिक खेलों के सरंक्षण के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल आयोजन में सभी उम्र वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं।