नीट री-एग्जाम में 61 कैंडिडेट्स टॉपर्स की लिस्ट में हुए शामिल, जानें कितना बदला परिणाम

NEET UG Re-Exam Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम के परिणामों के साथ-साथ संशोधित लिस्ट भी सामने आ गई है। 23 मई को हुए नीट यूजी के री-एग्जाम में 61 कैंडिडेट्स टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं। यानी री-एग्जाम देने वाले 61 छात्र ऐसे हैं, जो हाई स्कोर पाने में सफल रहे हैं। संशोधित लिस्ट के हिसाब से 6 कैंडिडेट्स टॉपर की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। NTA ने रिजल्ट जारी किया है लेकिन री-एग्जाम देने वाले सभी कैंडिडेट्स के मार्क्स शेयर नहीं किए हैं।

बता दें कि 5 मई को हुई परीक्षा में यह संख्या 67 थी। इसके बाद से ही एनटीए पर ग्रेस मार्क्स के सहारे छात्रों को मनमर्जी हिसाब से नंबर बांटने का आरोप लगा था।

सूत्रों के मुताबिक ग्रेस मार्क्स के कारण हरियाणा के सेंटर से 720 अंक पाने वाले 6 उम्मीदवारों में से केवल 5 ने दोबारा परीक्षा दी, इनमें से किसी के भी 720 अंक नहीं आए हैं। वहीं, एक कैंडिडेट ने री-एग्जाम नहीं दिया है।

बता दें कि यह परीक्षा 23 जून को सात केंद्रों पर 1,563 उम्मीदवारों के लिए उपस्थित की गई थी, लेकिन सिर्फ 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम देने पहुंचे थे। बाकी के कैंडिडेट्स ने अपने पुराने रिजल्ट के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला लिया है। हालांकि, उनके स्कोर कार्ड से ग्रेस मार्क्स को हटा दिया जाएगा।

5 मई को हुई थी नीट की परीक्षा

NEET-UG परीक्षा, मूल रूप से 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परिणाम, जो शुरू में 14 जून को अपेक्षित थे, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन जल्दी पूरा होने के कारण 4 जून को घोषणा की गई थी।

नीट यूजी 2024 परीक्षा विवाद

बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक छात्र बैठे थे। इस परीक्षा का रिजल्ट एनटीए ने 4 जून को जारी किया, जिसमें 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए थे। इनमें से छह छात्र हरियाणा के झज्जर के एक सेंटर के ही थे। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और परीक्षा में धांधली करने और पेपर लीक के आरोप लगे। छात्र परीक्षा लीक होने के पहले से ही आरोप लगा रहे थे, लेकिन जैसे ही रिजल्ट सामने आया वैसे ही छात्र सड़क पर उतर आए। पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के कारण नीट-यूजी 2024 जांच के दायरे में है. समीक्षा के बाद शिक्षा मंत्रालय ने मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है। इसके अलावा, नीट यूजी 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने गुजरात में सात स्थानों पर तलाशी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!