Fixed Deposits Rates: बैंक ऑफ इंडिया ने 666 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) लॉन्च की है. इस स्कीम में सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल या उससे ज्यादा) को सालाना 7.95% ब्याज मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजन (60 साल या उससे ज्यादा) को सालाना 7.80% ब्याज मिलेगा, जबकि अन्य को 7.30% ब्याज मिलेगा.
नई ब्याज दरें 1 जून से लागू हो गई हैं. इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 666 दिन के लिए निवेश करना होता है. ऐसे में अगर आप FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
SBI में भी चला रहा है अमृत कलश स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश चला रहा है. इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज दिया जा रहा है.
इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है. इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपये की FD की जा सकती है. अमृत कलश स्कीम के तहत आपको प्रति माह, प्रति तिमाही और हर छमाही में ब्याज दिया जाता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार FD ब्याज का भुगतान तय कर सकते हैं.
आप SBI ‘वीकेयर’ स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं
SBI एक और स्पेशल टर्म डिपॉजिट (FD) स्कीम ‘वीकेयर’ भी चला रहा है. SBI की इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल या उससे अधिक की डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से कम की रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम लोगों के मुकाबले 0.50% अधिक ब्याज मिलता है.
वहीं, ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्कीम के तहत 5 साल या उससे अधिक की FD पर 1% ब्याज मिलेगा. हालांकि, मैच्योरिटी से पहले निकासी पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा. इसमें भी अब आप 31 सितंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं.