गोवा ट्रिप का झांसा देकर 70 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग. जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में गोवा ट्रिप, सोने का सिक्का और एक हजार वर्ग फिट जमीन का लालच देकर लोगों से 70 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुरानी भिलाई निवासी पीड़िता सुषमा सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में एक डिजायर ताज वेकेशन के नाम से भिलाई के सूर्या ट्रेजर आईलेन्ड में आफिस खोला गया था, जहां इसके डायरेक्टर पिन्टु सोनेकर ने 10 साल की मेम्बरशीप लेने पर 1000 वर्गफीट जमीन, सोने का सिक्का एवं टूर एण्ड ट्रेवर्ल्स में फ्लाइट से गोवा ट्रिप में रहने और खाने-पीने का खर्च कंपनी द्वारा वहन किए जाने का फर्जी स्कीम बताकर लोगों से धोखाधड़ी की है। उसने झांसा देकर सुषमा सिंह, उषा देवी, संजना देवांगन, पंकज दिल्लीवार, एकता बंजारे, के. प्रियंका, ची. नागेश्वर, शंशाक सार्वा, एस. कल्याणी, गंगा बाई समेत अन्य लोगों से करीबन 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने सभी की शिकायत के बाद धारा 420 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

ससुराल में छिपा था आरोपी, दो साथियों के साथ मिलकर की थी धोखाधड़ी

नागपुर निवासी आरोपी पिंटू उर्फ रमेश सोनकर अपने ससुराल दुर्ग में छिपा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी मयूर मेश्राम एवं प्रशांत खोपड़े के साथ मिलकर एक डिजायर ताज वेकेशन के नाम पर आफिस खोलने और लोगों को अधिक फायदा देने एवं दूर एण्ड ट्रेवर्ल्स के नाम पर लोगों को गोवा फ्लाइट से घुमाने के नाम पर किस्त किस्त में रकम जमा कराकर धोखाधड़ी करना कबूल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!