700 पुलिसकर्मियों का तबादला, आदेश जारी

 

राजनांदगांव।  जिले से पृथक हुए मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए प्रशासनिक स्तर पर हुए बंटवारे में तकरीबन 7 सौ से अधिक एएसआई से लेकर आरक्षकों को तैनात किया गया है। दोनों जिले के लिए आईजी की अनुशंसा पर मैदानी अमले में बंटवारा किया गया है।

पुलिस महकमे ने दोनों जिलों के पुलिसकर्मियों से आवेदन मांगे थे। उस आधार पर दोनों नवीन जिले में 754 कर्मी पदस्थ किए गए हैं। इस तरह पहली सूची में अविभाजित राजनांदगांव में कार्यरत पुलिस कर्मियों को ही इधर-उधर किया गया है। अब यही अमला निर्धारित पदस्थापना वाले जिलों में तैनात रहेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक एमएमसी जिले में जहां 454 पुलिस कर्मियों को भेजा गया है। वहीं केसीजी जिले में 300 की सूची जारी की गई है। एक साथ 700 से से अधिक पुलिस कर्मियों के नाम नए जिलों में तबादले किए गए हैं। इनमें कई नाम ऐसे भी हैं, जो सालों से राजनांदगांव में ही पदस्थ रहे थे।

ज्ञात हो कि इसी माह 2 और 3 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दोनों नए जिलों मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदा-गंडई जिले का उद्घाटन किया। दोनों जिलों के कलेक्टर और एसपी ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। ऐसे में अब सरकारी कर्मचारियों के विभाजन की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। पुलिस विभाग में भी इसको लेकर बीते कुछ माह से प्रक्रिया जारी थी। जिसके लिए पहली सूची मंगलवार को जारी की गई। मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले में कुल 8 पुलिस थाना है। जिसमें खैरागढ़, ठेलकाडीह, छुईखदान, गातापार, गंडई, मोहगांव, साल्हेवारा और बकरकट्टा शामिल है। इसके अलावा जालबांधा चौकी व आधा दर्जन कैम्प भी शामिल है।

error: Content is protected !!