मसीही सम्मेलन में 73 ने अपने लिए तलाशा पति-पत्नी

रायपुर। राजधानी में मसीही युवक युवती परिचय सम्मेलन में 73 विवाह योग्य युवक-युवती जीवन साथी की तलाश में पहुंचे। इनमें 35 युवक और 38 युवतियां शामिल थीं। तेरा साथ फाउंडेशन का यह आयोजन मैग्नेटो मॉल में हुआ। इसमें यूएसए के उम्मीदवार भीआनलाइन शामिल हुए। इसके अलावा छत्तीसगढ़, केरल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बैंगलुरू, नागपुर- पुणे के युवक-युवती भी जुड़े।

आयोजक मैरी सिंह, किरण सिंह पल्लावी मिज ने बताया कि प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, बलौदा बाज़ार, राजनांदगांव, जशपुर, दुर्ग के विवाह योग्य उम्मीदवारों में काउंसिलिंग हुई। लगभग 10 जोड़ों के दांपत्य में जुड़ने की संभावना है। तेरा साथ फाउंडेशन का यह आठवां आयोजन था। सम्मलेन में अविवाहित युवक-युवतियों के अलावा तलाकशुदा, विधवा औरर विधुर भी जीवन साथी तलाशने पहुंचे थे। सभी उम्मीदवारों का बायोडाटा आनलाइन भी किया जाएगा। अगला सम्मेलन नवंबर में संभावित है।

परिचय सम्मेलन की मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य व महासमुंद नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष अनीता रावटे थीं। अध्यक्षता समाजसेवी व पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल ने की। अतिथियों ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सबसे जटिल काम अपने बेटे -बेटियों के योग्य वर या वधु तलाशना है। यह चुनौती आदिकाल विश्वासियों के पिता अब्राहम के जमाने से चली आ रही है। अतिथियों ने भावी वर -वधुओं को वैवाहिक जीवन के टिप्स दिए कि वे बाइबल की शिक्षाओं पर चलकर परिवार का संचालन करें। अपने -माता -पिता काआदर करें। बुढ़ापे में उनकी सुध लें। विवाह के बाद उन्हें अलग न करें या उनसे पृथक न हों। हमारे देश की संस्कृति के अनुरूप संयुक्त परिवार में रहें। इससे परिवार की कई समस्याएं मिनटों में दूर हो जाती हैं। प्रार्नामय जीवन व्यतीत करें। यह संस्कार आपके बच्चों मेंआएगा तो आप भी भविष्य में सुखी रहेंगे। इसके साथ ही अतिथियों ने भावी वर -वधुओं के माता-पिता को भी सीख दी कि वे वधु नहीं बेटी और- और वर के रूप में बेटे की तलाश करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!