शाम 5 बजे तक 76.04% मतदान; वोटर्स को लेकर जा रही बस पर हमला, हिंसा में दो की मौत

मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था। शाम 5 बजे तक 76.04% मतदान हुआ। वहीं चुनावी हिंसा के दौरान मणिपुर के थौबल और सेनापति इलाके में दो लोगों की मौत हो गई। सेनापति में एक बस वोटर्स को लेकर मतदान केंद्र जा रही थी। रास्ते में कुछ लोगों ने बस पर हमला कर दिया, जिससे एक वोटर की मौत हो गई।

महिला वोटर्स के लिए लगाई कुर्सियां
मणिपुर के लमबुंग पिंक पोलिंग बूथ पर महिला वोटर्स के लिए कुर्सिया लगाई गईं। आम तौर पर यह देखा जाता है कि वोटिंग सेंटर्स पर लोग लाइन लगाकर खड़े होना पड़ता है। लेकिन लमबुंग में खास इंतेजाम किया गया था।

6 जिलों की 22 सीटों पर जारी है मतदान
दूसरे चरण में राज्य के छह जिलों की 22 सीटों पर मतदान हुआ है। मतदान शाम 4 बजे तक चला। इन 22 सीटों पर कुल 1,247 पोलिंग सेंटर बनाए गए। इस चरण में कुल 8.38 लाख वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चरण में दो महिलाओं समेत 92 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। कोरोना संक्रमितों और क्वारंटाइन में रह रहे लोगों को वोटिंग के आखिरी घंटे में यानी 3 से 4 बजे के बीच वोट डालने का मौका मिला। मतगणना 10 मार्च को होगी।

19 मार्च तक है सरकार का कार्यकाल
मौजूदा सरकार का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है। मणिपुर में पहले चरण के मतदान में 38 सीटों पर 28 फरवरी को मतदान हो चुका है। राज्य में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं।

 

 

 

error: Content is protected !!