घर – घर तिरंगा अभियान के साथ मनेगा 76वां स्वाधीनता दिवस

राजनांदगांव (दैनिक पहुना): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत् इस नगर सहित जिले भर में घर – घर, प्रतिष्ठान – प्रतिष्ठान सहित धर्म स्थलियों तक में राष्ट्रघ्वज फहराया जा रहा है। घर – घर तिरंगा फहराने के तीन दिवसीय अभियान की कड़ी में आज दूसरे दिन भी चहुंओर देश भक्ति की बयांर चली। अब कल 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने की खुशियां जगह – जगह मनाई जाएंगी। वैसे भी एक वर्ष से देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि इस जिले के शहर – शहर और गांव – गांव में घरों, दुकानों, दफ्तरों, चौक -चौराहों आदि में तिरंगा झण्डा कमोंबेस संख्या में शोभायमान हो रहें है। मोबाईल, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि में बधाईयों का आदान – प्रदान देश भक्ति की बातें में व्यक्त करने के साथ जमकर हो रहा है।
यह भी उल्लेखनीय है कि, पंरपरागत ढंग से खादी के तिरंगे संस्थागत, समूहगत तौर पर राष्ट्रगान के साथ कल सोमवार 15 अगस्त की सुबह फहराए जाएंगे। इससे पहले कई शासकीय, अर्द्धशासकीय, भवनों, साथ ही राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों को विद्युत झालरों से रौशन किया गया है। नगर सहित जिलें के स्कूल – कॉलेजों में 76वें स्वतंत्रता दिवस की बहुरंगी तैयारियां की जा रही हैं। इस मौकें पर शांति, सुरक्षा व कानुून व्यवस्था बनायें रखने की पूरी तैयारी पुलिस व सिविल प्रशासन द्वारा कर ली गई है। आजादी के जश्न के इस अवसर पर बच्चों में कुछ ज्यादा ही उत्साह देखा जा रहा है। शहर की एक संस्था ने तो आज जी. ई. रोड स्थित महावीर चौक में बड़ी संख्या में विविध प्रजाति के फलदार व छायादार वृक्षों के पौधे निःशुल्क बांटकर पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का भी परिचय दिया।

error: Content is protected !!