आंध्र प्रदेश. कंदुकुर में चंद्रबाबू नायडू की जनसभा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां अचानक भगदड़ मचने से करीब 8 लोगों की मौत हो गई है. तेलुगु देशम पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ जमा हुए थे. इस दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से स्थिति बेकाबू हो गई.
जानकारी के मुताबकि इस दौरान कुछ लोग सड़क किनारे बने नाले में जा गिरे, तो कुछ लोग बेहोश हो गए. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाए गए लोगों में से 8 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा हादसे में पांच लोगों के घायल होने की जानकारी है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
प्रति परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू खुद जनसभा से अस्पताल गए और पीड़ितों से मिले. मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया. साथ ही प्रति परिवार 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. पार्टी की ओर से मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शिक्षण संस्थानों में शिक्षा दी जाएगी.