IPL 2023 का 8वां मैच : RR vs PBKS के बीच मुकाबला आज, जानिए किसका पलड़ा भारी…

IPL 2023 में आज शाम 7.30 बजे गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों ने IPL के इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है. ऐसे में आज का मुकाबला कड़ी टक्कर का हो सकता है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम का पलड़ा इस बार भी हावी नजर आ रहा है. राजस्थान के पास दमदार टॉप ऑर्डर है. साथ ही एक फास्ट और एक स्पिन ऑलराउंडर भी है. राजस्थान के पास चहल और अश्विन की दिग्गज स्पिन जोड़ी भी है. हालांकि तेज गेंदबाजी के मामले में वह पंजाब किंग्स से काफी पीछे है.

वहीं पंजाब किंग्स के पास सैम कर्रन, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास ट्रेंट बोल्ट बड़ा नाम है. पंजाब के पास भी एक स्पिन और एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर है, लेकिन पंजाब के पास भरोसेमंद बल्लेबाजों के सीमित विकल्प हैं.

वैसे, IPL में अब तक राजस्थान की टीम पंजाब किंग्स पर हावी रही है. दोनों टीमों के बीच हुए 24 में से 14 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत हासिल हुई है, वहीं पंजाब की टीम ने 9 मैच में बाज़ी मारी है. दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी रहा है.

स्टेडियम की पिच बैटर्स के अनुकूल

गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बैटर्स के अनुकूल है. यहां का औसत स्कोर 153 रन है और पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. हालांकि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच अक्टूबर 2022 में खेले गए मुकाबले में कुल 458 रन बने थे. दोनों टीमों के 6 ही विकेट गिर सके थे. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद कर सकती है.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, मुरुगन अश्विन, ध्रुव जुरेल.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, हरप्रीत ब्रार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े.

error: Content is protected !!