गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा 9.7 KM लंबा रोप-वे, 7 घंटे का सफर 30 मिनट में होगा पूरा

 

PM Modi In Uttarakhand: पीएम मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ने केदारनाथ और बद्रीनाथ में पूजा अर्चना की. अपने दौरे के दौरान वह 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी हैं जिनमें दो महत्वपूर्ण रोपवे शामिल हैं.

इनमें एक होगा केदारनाथ रोपवे. केदारनाथ का रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होगा और यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. इससे दोनों स्थानों की यात्रा का समय करीब 30 मिनट हो जाएगा. फिलहाल इस दूरी को तय करने में छह से सात घंटे का समय लगता है.

दिन भर का सफर 45 मिनट में होगा पूरा
हेमकुंड का रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा. इसकी लंबाई करीब 12.4 किलोमीटर होगी. इससे इस दूरी को 45 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. अभी इस दूरी को तय करने में करीब दिन भर लग जाते हैं. यह रोपवे घांघरिया को फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क से भी जोड़ेगा.

रोपवे के विकास आर्थिक गतिविधियों में आएगी तेजी
इन रोपवे को तकरीबन 2430 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. ये पर्यावरण हितैषी होंगे और इनसे यात्रा करना सुलभ व सुरक्षित भी होगा. पीएमओ ने कहा कि इन अवसंरचना विकास कार्यक्रमों से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी.

प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान सड़कों के चौड़ीकरण की करीब 1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी जाएगी.

error: Content is protected !!