9 विपक्षी नेताओं ने PM को लिखा संयुक्त पत्र, उठाया एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का मुद्दा

9 विपक्षी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को संयुक्त पत्र लिखा है. विपक्षी नेताओं ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है. उन्होंने ED और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग की निंदा की है. संयुक्त पत्र में हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए लिखा गया कि बीजेपी में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं के खिलाफ धीमी गति से जांच होती है. पत्र में गवर्नर कार्यालय पर चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकारों के कार्य में दखल देने का आरोप लगाया गया. इसके अलावा राज्यपाल को केंद्र और राज्यों के बीच बढ़ती दरार का कारण बताया गया.

पीएम मोदी को 9 विपक्षी नेताओं का पत्र

बता दें कि BRS प्रमुख चंद्रशेखर राव, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, AITC प्रमुख ममता बनर्जी, NCP प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय एजेंसियों की खराब होती छवि पर गहरी चिंता व्यक्त की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाए.

बीजेपी ने किया पलटवार

इस बीच, बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है. ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिये भी लिखा गया था. जब ऐसे लेटर आने लगे मतलब अपराध पक्का है, अब बचाने की हड़बड़ाहट है.

error: Content is protected !!