कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले में भुज में एक निजी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इसमें 9 लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। हादसे में 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल भेजा गया है।
निजी बस और ट्रक के बीच टक्कर
जानकारी के अनुसार हादसा भुज में केरा और मुंद्रा के बीच में हुआ। एक निजी बस 40 से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी बीच उसकी भीषण टक्कर ट्रक के साथ हो गई। स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे, तो देखा कई लोग घायल हैं। इनमें 9 लोगलोगाों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इन्होंने घायलों को बस से बाहर निकाला। उनको अस्पताल पहुंचा गया है।