पटना। ईंट भट्ठा लगाने के बाद पहली फुंकाई पर चिमनी में धुंआ उठने पर मनाया जा रहा जश्न शोक में तब्दील हो गया. अचानक हुए ब्लास्ट से चिमनी के भरभरा गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई, जिसमें भट्ठे का मालिक भी शामिल है. दुर्घटना में घायल आठ श्रमिकों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है. घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.
यह हादसा शुक्रवार शाम को मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाना इलाके के नरीरगिर गांव में हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ. मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. रात में अंधेरा और कुहासा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा. सुबह फिर से मलबे में दबे मजदूरों की तलाश की गई. मामले की जांच को लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित हुई है.
मोतिहारी डीएम ने शनिवार सुबह हादसे में आठ लोगों की रात तक मौत की पुष्टि गई थी. इसके बाद एक और शख्स ने दम तोड़ दिया. इस तरह से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा दुर्घटना में घायल आठ लोगों का रक्सौल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.