रायपुर। स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू की गैरमौजूदगी में ज्ञानेश्वरी यादव ने बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया। छत्तीसगढ़ की 20 साल की ज्ञानेश्वरी ने स्नैच और क्लीन एवं जर्क दोनों वर्ग में अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
पिछले साल अक्टूबर में एशियाई चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी को पछाड़ने वाली हमवतन झिली डालबेहड़ा ने इस बार भी उन्हें कड़ी चुनौती दी। झिली ने 169 किग्रा (75 किग्रा और 94 किग्रा) वजन उठाकर पिछली बार की तरह रजत पदक जीता। प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव को बधाई दी। ट्वीट में लिखा कि राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उनको इस उपलब्धि पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ, मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।