रायपुर। दर्जन भर से अधिक फर्जी कर्जदार बनाकर निजी बैंक को 4 करोड़ से अधिक का चूना लगाया। यह ठगी और कोई नहीं बैंक के डायरेक्टर मार्केटिंग एजेंट रहे व्यक्ति ने चार माह के दरम्यान की । जो अब तक किसी एक व्यक्ति के द्वारा बैंक को लगाई गई सबसे बड़ी चपत है।
सरस्वती नगर पुलिस के मुताबिक जीई रोड स्थित सिटी प्लाजा बिल्डिंग में कोटक महेंद्रा बैंक संचालित हैं। जहां अगस्त-22 से नवंबर-22 के दौरान अनिल सिंह भदौरिया डायरेक्टर मार्केटिंग के पद पर कार्यरत था। उसके अधीनस्थ दिलीप सिंह और एक अन्य मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव (एजेंट) भी रहे। पिछले वर्ष अगस्त से नवंबर तक इन तीनों ने आपस में मिलकर 15 अन्य लोगों को अधिक लाभ कमाने का लालच दिया । और उनके नाम से फर्जी लोन पेपर तैयार किया । इनके जरिए लोन मंजूर कराया। जो करीब 4,16,79514 करोड़ रूपए का था। 31 मार्च को वित्तीय वर्ष खत्म होने पर जब बैंक ने हिसाब किताब का मिलान किया तब जाकर इसका खुलासा हुआ । बैंक मैनेजर राजेश राठौर ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने धारा 420, 409,34 का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।