बेशकीमती चीजों की जब्ती भी हुई
राजनांदगांव। स्थानीय बसंतपुर थाना क्षेत्रअंर्तगत पिछले वर्ष दिसम्बर तथा इस वर्श नवम्बर में लगातार चोरियॉ कर चोर ने दहशत व्याप्त कर दी थी। पिछले माह से चोरियों की खबर आ रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण द्वारा संज्ञान लेते हुये आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में एवं तत्कालीन नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर को चार्ज दिया गया और चोरी निकालने का जिम्मा सौंपा गया। उनके कुषल मार्गदर्शन में उनकी टीम ने बेहतरीन काम किया और लगातार चोर का पीछा करती रहीं। आने जाने वाले रास्तों पर निगाह रखी। उसके पद चिन्हों की पहचान की गई। लगभग 230 बदमाशों को चेक किया। उसके संपर्क सूत्र खंगाले गए। अथक प्रयास के बाद चोर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पहले न नुकूर करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना गुनाह कबूल किया और न सिर्फ इस वर्श का बल्कि पिछले वर्श का गुनाह भी कबूल किया। इस चोरी के तारतम्य में पिछले वर्श अपराध क्रमांक 311/2020 धारा – 454, 380 भादवि के प्रार्थी अक्षय राज नेताम, अपराध क्रमांक 457/2020 धारा – 454, 380 भादवि के प्रार्थी देवेन्द्र कुमार साहू, अपराध क्रमांक 515/2021 धारा-454, 380 भादवि प्रार्थी चन्द्रेश साहू, अपराध क्रमांक 520/2021 धारा 457, 380 भादवि की प्रार्थिया हेमलता साहू एवं प्रार्थी विवेक श्रीवास्तव के यहां ताला टूटा हुआ था। सोने चांदी का आभूषण, लैपटॉप, होमथियेटर चोरी की गई थी जिसमें 2 नग लैपटॉप, 6 जोड़ी चांदी का पायल, 1 जोड़ी चांदी का बिछिंया, 1 नग सोने का मंगलसूत्र, 2 नग सोने की चैन, 1 सोने का हार, 1 सोने का डोरला, एक होमथियेटर सेट, आर्टिफीसियल 1 ग्राम सोने का चैन, नकद 5000 रूपए एवं चोरी में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन एक्टीवा क्रमांक सीजी 08 ए.डी. 1407, जुमला कीमती 5,00,000 रूपए करीबन को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी शीतल निषाद पिता हिरदे राम निषाद उम्र 22 साल साकिन ग्राम भोथीपार चौकी सुरगी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव कोे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी की पतासाजी कर उसे पकड़ने में थाना बसंतपुर के स्टाफ आर. विभाश सिंह, प्रवीण मेश्राम व मुकेश ठाकुर की मुख्य भूमिका रही।