शिवपुरी। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने वृक्षारोपण अभियान के तहत शिवपुरी गाव में आज एक महत्वपूर्ण पर्यावरण संरक्षण और सशक्तीकरण अभियान का शुभारम्भ हुआ है। इस अभियान के दौरान शिवपुरी गांव में 1000 फलदार पौधे लगाए गए हैं। इस अभियान में शिवपुरी प्राइमरी स्कूल के अध्यापक शिवपुरी गांव के कुछ निवासियों इंस्पेक्टर मनोहर एवं अन्य आईटीबीपी कर्मचारियों ने सहभागिता की है।यह पर्यावरण संरक्षण अभियान आईटीबीपी के 40वी वाहिनी के कमाडेंट ए एन दत्ता के निर्देशन में आयोजित किया गया है। इस अभियान के माध्यम से स्थानीय पर्यावरण के संरक्षण को मजबूती दी जाएगी और प्राकृतिक संसाधनों को उन्नत बनाने में सहायता मिलेगी। यह पहल स्थानीय आवासीय क्षेत्र के सुंदरता और प्राकृतिक आभा को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।आईटीबीपी के इस्पेक्टर सूर्य प्रकाश मिश्रा जो कि वर्तमान में कन्हर गांव में स्थित आईटीबीपी कैम्प के कमांडर हैं, ने इस अभियान को सफल ढंग से संचालित किया है। इनके साथ इस्पेक्टर मनोहर शिवपुरी प्राइमरी स्कूल के अध्यापक एवं शिवपुरी गांव के कुछ निवासी और आईटीबीपी कर्मचारी भी मौजूद रहे हैं।
यह अभियान आईटीबीपी के संकल्प और भारतीय पर्यावरण के संरक्षण में हो रहे प्रयासों का एक प्रमुख उदाहरण है। हम संकल्पित है कि आगामी दिनों में भी हम ऐसे ही अभियानों को आगे बढ़ाएंगे और हमारे आवासीय क्षेत्रों के पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएगे