केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर बनाए गए चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक, आदेश जारी…

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी नियुक्ति की गई है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक (MP Election Management Committee Convener) बनाया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) के लिए कुछ ही समय बचा हैं। इसे देखते हुए बीजेपी (MP BJP) ने पार्टी को मजबूत करने में जुट गई है। हाल ही में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Ashwani Vaishnav) और अश्वनी वैष्णव (Bhupendra Yadav) को मध्यप्रदेश में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को एमपी चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है।

बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल (Ashish Agarwal) ने केंद्रीय मंत्री को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- एमपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी भाईसाहब को मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाए जाने पर आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं।

error: Content is protected !!