बंधन बैंक को बड़ा झटका, नेट प्रॉफिट में आई गिरावट, जानिए डिटेल

Bandhan Bank Q1 Results. जून में समाप्त पहली तिमाही में बंधन बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 19% गिरकर 721 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 886 करोड़ रुपये था. मुनाफे में गिरावट उम्मीद से ज्यादा रही है. क्योंकि ज्यादातर विश्लेषकों का मानना था कि गिरावट 14 फीसदी के आसपास रहेगी. एक्सिस सिक्योरिटीज ने शुद्ध लाभ का आंकड़ा करीब 758 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था.

बंधन बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, जून तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा अनुमान से ज्यादा घट गया है. जून तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज दर आय मामूली घटकर 2,491 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,514 करोड़ रुपये थी.

जून तिमाही के दौरान बैंक ने संपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर आंशिक सुधार दर्ज किया है। क्योंकि, नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) एक साल पहले के 7.25% से घटकर 6.76% पर आ गई है. हालांकि, जून तिमाही के अंत में शुद्ध एनपीए एक साल पहले के 1.92% से बढ़कर 2.18% हो गया.

तिमाही के लिए परिचालन लाभ 14% गिरकर 1,560 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,820 करोड़ रुपये था. वहीं, तिमाही में गैर-ब्याज आय 17% बढ़कर 390 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में यह 330 करोड़ रुपये था. वाणिज्यिक बैंकिंग बुक में सालाना आधार पर 78% की वृद्धि हुई.

बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ चंद्र शेखर घोष ने कहा कि बैंक ने अपनी परिसंपत्ति बही में विविधता लाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है. पिछली कुछ तिमाहियों में प्रौद्योगिकी, आईटी और व्यापार विस्तार में हमारे निवेश से निश्चित रूप से प्रदर्शन में सुधार होगा. वहीं नतीजों को देखते हुए शुक्रवार को एनएसई पर बंधन बैंक का शेयर 2.53% की बढ़त के साथ 221.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

error: Content is protected !!