कोटवारों का पुलिस द्वारा साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी के संबंध लिया गया विशेष बैठक…

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ  प्रभात पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरंगांव श्रीमती नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के कोटवारों का मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर आज  जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के कोटवारों को गाँव में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी देने तथा ग्राम कोटवारों को आधुनिक समय में होने वाले साइबर अपराध जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, फ्राड काल, एटीएम के माध्यम से होने वाली ऑनलाईन ठगी एवं महिला संबंधित अपराध के बारे में लोगों को जानकारी देने कि समझाइश दिया गया, तथा भाई भाई में जमीन बंटवारा की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा को गाँव में ही ग्राम प्रमुख लोगों के बीच बैठक शांति पूर्वक निर्णय कराने व गाँव में शांति बनाए रखना तथा बाहर से आए मुसाफिरो या सोने चांदी के जेवरात को सफाई करने वाले व गाँव में फेरी करने वाले व्यक्तियों के ऊपर सतत निगाह रखने, समय समय पर थाना हाजरी आने तथा पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर आम जनों के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने कहा गया है।

बैठक में जिलें के विभिन्न ग्रामों के कोटवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए ग्राम कोटवारो के कुशल क्षेम के बारे में जानकारी लेकर ग्राम कोटवार का कर्तव्य एवं अधिकार के बारे में अवगत कराया गया जिस पर कोटवारों के द्वारा अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्राम कोटवारों को पुलिस टीम का एक अंग होना बताया गया तथा अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया गया है।

error: Content is protected !!