विपक्ष की बैठक को देखकर घबरा गई है बीजेपी : सीएम बघेल

रायपुर। कर्नाटक में विपक्षी दलों की बैठक सफल रही है. इस पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी को घेरते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल, विपक्ष की बैठक को देखकर घबरा गए हैं। इसलिए आनन-फानन में अपनी बैठक बुला लिए हैं।

विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही बैठक में तय हुआ है कि अब उनके गुट का नाम INDIA होगा. कांग्रेस के नेतृत्व वाला यह विपक्षी गुट पहले UPA के नाम से जाना जाता था. अब यह तमाम विपक्षी दल INDIA गठबंधन का हिस्सा होंगे. इस INDIA की फुल फॉर्म ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस’ रखी गई है. बता दें कि विपक्ष की बेंगलुरु में बैठक चल रही है. बीते दिन यानी 17 जुलाई को बैठक का पहला दिन अनौपचारिक था, जिसमें चर्चा के बाद डिनर का आयोजन हुआ था. इसके बाद आज औपचारिक बैठक हुई, जिसमें महागठबंधन के नाम पर विचार-विमर्श हुआ. बीती रात की बैठक में सभी दलों से नाम सुझाने के लिए कहा गया था और आज की बैठक के दौरान इन पर चर्चा की गई और आम सहमति से ‘INDIA’ नाम रखा गया.

error: Content is protected !!