रोड़ पर धारदार चाक़ू लेकर लोगों को डराते युवक को पुलिस ने पकड़ा

राजनांदगांव। हिस्ट्रीशीटर, गुण्डे बदमाशों और आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने का  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 17 जुलाई को को मुखबीर से सूचना मिली कि दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में एक युवक अपने हाथ में कटारनुमा चाकू रखकर आने जाने वाले लोगो को दिखाकर डरा धमका रहा है, कि सूचना पर पुलिस टीम पहुंचकर घेराबंदी करने लगी तो देखा कि एक युवक कटारनुमा चाकू हाथ में लेकर लोगो को दिखाकर डरा धमका रहा था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तत्काल पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम घनश्याम उर्फ पाई चंदेल पिता महेश चंदेल उम्र 22 साल साकिन मोतीपुर स्कूल के पीछे थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक कटारनुमा चाकू जप्त किया गया। पुलिस द्वारा कटारनुमा चाकू रखने के संबंध में वैध दस्तावेंज लायसेंस मांगा गया जो किसी प्रकार के वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपी के कृत्य से थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 364/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी के खिलाफ पर्याप्त धारा सबूत पाये जाने से गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजनादगांव भेजा गया। आरोपी को पकड़ने में बसंतपुर स्टाफ निरीक्षक शिव चन्द्रा, महिला प्रधान आर0 मेनका साहू, आरक्षक आदित्य सोलंकी, राजेश बंदेश्वर की भूमिका सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!