लखनऊ. सरकारी स्कूल के बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रेस दिए. परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता मोजा, स्टेशनरी के लिए अभिभावकों के खाते में DBT से धनराशि भी भेजी गई. इस दौरान 125 कस्तूरबा गांधी विद्यालय का लोकार्पण भी CM योगी ने किया. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए की धनराशि भी दी गई. यह राशि निशुल्क यूनिफॉर्म के लिए सीधे अभिभावकों के खाते में भेजी गई. इससे पहले स्कूल के बच्चों को मिलने वाले ड्रेस को लेकर काफी शिकायतें रहती थीं, लेकिन उन शिकायतों को दूर करने के लिए अब डीबीटी माध्यम का उपयोग किया जाता है.
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया, हमारे बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत अध्यनरत 1.91 करोड़ छात्रों तक 1200 रुपए भेजे गए. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हम लोग शिक्षा की गुणवक्ता पर ध्यान दे रहे हैं. ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर पर सभी पार्षदीय विद्यालय को विकसित किया गया. आने वाले समय में समाज के सभी विद्यालय इन सुविधाओं से लैस होंगे.