Narendra Modi Statement: मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मणिपुर (Manipur) में हुई शर्मनाक घटना पर बयान दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना से मेरे हृदय में पीड़ा और क्रोध है. सभ्य समाज में इसकी जगह नहीं है. इस घटना से 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. देश की बेइज्जती हो रही है. गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि कानून-व्यवस्था सख्त रखें. खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएं. चाहे राजस्थान की कोई घटना हो या छत्तीसगढ़ की, मणिपुर की या देश के किसी भी कोने की, राजनीति से ऊपर उठें.
मणिपुर की हैवानियत का SC ने लिया संज्ञान
आरोपियों पर अब तक क्या हुई कार्रवाई?
इस बीच, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मौत की सजा की संभावना पर भी विचार किया जाए.
My hearts go out to the two women who were subjected to a deeply disrespectful and inhumane act, as shown in the distressing video that surfaced yesterday. After taking a Suo-moto cognisance of the incident immediately after the video surfaced, the Manipur Police swung to action…
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) July 20, 2023
मणिपुर का शर्मनाक कांड!