नग्न प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम सिंहदेव का बड़ा बयान, कही यह बात

रायपुर. नग्न प्रदर्शन मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री सिंहदेव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, प्रदर्शन करना मौलिक अधिकार है, कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उसका स्वरूप सामाजिक परिवेश में स्वीकार्य होनी चाहिए. मैं इसे उचित नहीं मानता. सिंहदेव ने कहा, फर्जी जाति प्रमाण पत्र से भर्ती हुई है तो कार्रवाई होनी चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है शासन की संज्ञान में बात है. कार्रवाई चल रही है और कार्रवाई होगी.

बेरोजगारी भत्ता को लेकर सदन में हंगामे पर उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा, कार्यालय में बेरोजगार कौन है, इसका पंजीयन नहीं होता. सरकारी नौकरी किसे चाहिए उसका पंजीयन होता है. इसे घुमा फिरा के प्रस्तुत किए जा रहे. सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. आरक्षण का मामला अटका नहीं होता तो और भी लोगों को सरकारी रोजगार मिल रही होती.

error: Content is protected !!