भोपाल। सावन का पवित्र महीना चल रहा है। इसी बीच इस पावन महीने में पहली बार पंडित प्रदीप मिश्रा को कोई अवार्ड मिला है। ‘चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश’ पुरस्कार मिलने पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने सभी शिव भक्तों को समर्पित करते हुए कहा कि यह सभी शिव भक्तों का सम्मान हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कपड़ों ने कहा कि, लोगों ने गलत विषय निकाला था, शास्त्र में लिखा है सिर्फ फटा हुआ वस्त्र पहनकर मंदिर नहीं जाते, भगवान कपड़े नहीं कलेजा देखता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, भिक्षुक फटे कपड़े पहनता है तो क्या उसका भगवान नहीं मिलेंगे हमने कभी किसी चीज का विरोध नहीं किया। हम अपनी व्यासपीठ से धर्म को आगे बढ़ने का काम करते हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस बार का सावन विशेष हरी और हर का मिलन है इस बार के सावन में पुरुषोत्तम मास भी है। इसके साथ ही उज्जैन महाकाल की सवारी पर थूकने वाले विवाद पर भी प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, जो आप कर्म कर रहे हैं उसको भोगना पड़ेगा। यह हमारे सनातन को नीचा दिखाने का काम है।