पाकिस्‍तानी सीमा हैदर पर पहली बार बोला भारतीय विदेश मंत्रालय, कहा…

नई दिल्‍ली : पाकिस्‍तान से भारत आकर गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा में रह रहीं सीमा हैदर के मामले (Seema Haider Case) पर पहली बार भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस मामले की जांच चल रही है और इसकी हर जानकारी हमारे पास है.

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के मामले पर प्रेस कॉन्‍फेंस में अपने संबोधन के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि “हमें मामले की जानकारी है. उसे अदालत के सामने पेश किया गया था और अब वह जमानत पर बाहर है.”

उन्‍होंने आगे कहा कि “मामले की जांच चल रही है और अगर कोई जानकारी आएगी तो हम आपको देंगे. फिलहाल, मैं बस इतना ही कह सकता हूं.”

error: Content is protected !!