आईएएस रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश…

रायपुर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस रानू साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. ईडी ने इसके पहले शुक्रवार को रानू साहू के निवास पर छापा मारा था, जिसके बाद लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में लेकर दफ्तर पहुंची थी.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दिल्ली से आई टीमों ने शुक्रवार को आईएएस रानू साहू के अलावा राज्य सेवा के अफसर प्रभाकर पांडेय, कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापा मारा था, जिसके बाद पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गई है.

हालांकि, ईडी की कार्रवाई किस मामले को लेकर हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट पहले ही शराब गड़बड़ी केस की जांच पर रोक लगा चुकी है. वहीं अवैध कोल परिवहन के मामले में जांच के बाद चालान पेश किया जा चुका है, इसमें एक-दो लोगों की गिरफ्तारी शेष बताई जा रही है.

 

error: Content is protected !!