रायपुर। राजधानी रायपुर में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने आज सड़क पर बैठकर खाना खाते हुए प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में महिलाएं चूल्हा में खाना बनाते हुए नजर आईं और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय टमाटर और रोटी खाते नजर आए. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. मीडिया से बातचीत करते हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, यह प्रदर्शन नहीं यह आम आदमी की पीड़ा है. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को जगाने का काम कर रही है. एक आम आदमी के घर की उसकी थाली किस प्रकार सजी होती है, यह बताने का काम कर रहे हैं. देश में महंगाई इतनी बड़ी हुई है कि हर आदमी महंगाई से परेशान है. इतनी महंगाई में आदमी सब्जी ले नहीं सकता सिर्फ महसूस कर रहे हैं.
विधायक उपाध्याय ने कहा, एक किचन के रसोई में खाने का जितना खर्च होता है वह भारतीय जनता पार्टी को बताने का काम कर रहे हैं. कुछ चुनिंदा व्यापारियों को फायदा पहुंचाने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए भाजपा इस प्रकार काम कर रही है. हिंदुस्तान के इतिहास में इतनी महंगाई नहीं हुई. जब भी प्याज, टमाटर के दाम बढ़ते थे तब भी उनके नेता राजनाथ सिंह टंकी के ऊपर बैठकर आंदोलन करते थे. तमाम नेता आंदोलन करते थे, आज महंगाई से लोगों की घर की स्थितियां डगमगा चुकी है. वह बोल नहीं पा रहे हैं इसीलिए हम इस चीज को महसूस कर रहे हैं.