राजनांदगांव। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में मवेशी तस्करो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत्, थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में 21 जुलाई के रात्रि 03/00 बजे लगभग मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला की एक सफेद रंग की वाहन महेन्द्रा पीकप क्रमांक- एम. एच. 32 क्यू. 6245 में अवैध रूप से मवेशी भरकर ग्राम ठाकुरटोला से चिचोला की ओर रामाटोला के रास्ते कत्लखाना महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे है।
इस सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल टीम रवाना कर रामाटोला चौक पर नाकाबंदी किया गया। पीकप वाहन का चालक पुलिस को देखकर दूर में वाहन को खड़ी कर वाहन से कुदकर भाग गया ।आसपास तलाश करने पर नही मिला। वाहन को चेक करने पर पीछे डाला के अंदर में 08 नग गाय, 03 नग बैल, कुल 11 नग मवेशी वृद्ध एवं कमजोर अनुपयोगी, वाहन में ठूस ठूस कर एक दूसरे के उपर निर्दयता पूर्वक भरकर कत्लखाना ले जाते पकड़ा गया, मौके पर 11 नग मवेशी कीमती 28000/-रूपये एवं महेन्द्रा पीकप क्रमांक एम.एच. 32 क्यू. 6245 कीमती 3,00,000/-रूपये को जप्त कर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 466/2023 धारा 4,6,10,छ.ग. कृषक पशु परि.अधि. 2004 एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द विवेचना में लिया गया है। मामले में कुल 11 नग मवेशियो को सुरक्षार्थ कृष्णा गौशाला डोगरगढ में रखवाया गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि० तुलाराम बांक, प्र0आर0 महादेव साहू, आर० चंद्रप्रताप सिंह, आर0 मनोज हरमुख, चमन साहू, अर्जुल अजगल्ले, रोहित सिंह, की भूमिका सराहनीय रही है।