नई दिल्ली: तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ और सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Army Helicopter Crashes) हो गया. हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे और एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
हेलीकॉप्टर में सवार थे 14 लोग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे और एक सीनियर अधिकारी शामिल थे. हादसे के बाद तीन लोगों को बचाया चुका है और फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. फिलहाल लोगों को बचाने का काम चल रहा है, हालांकि अभी तक सेना की तरफ को इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि किन लोगों को बचाया गया है.
हादसे के कारणों का पता नहीं
हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में हादसे का शिकार हुआ है. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई और पूरे इलाके में धुंध छा गई. हेलीकॉप्टर जिस इलाके में गिरा है, वह जंगल का क्षेत्र है.