रायपुर। निषाद पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. सर्किट हाउस में उन्होंने कई समाज प्रमुखों से मुलाकात की और प्रेसवार्ता भी की. इस दौरान निषाद ने कहा कि निषाद समाज के लोग आज इकट्ठे हुए जिनका सम्मान किया गया.
उन्होंने कहा कि आज हर गांव से एक व्यक्ति चुना जा रहा है. पहले होता था कि दूसरे की सरकार बनाते थे. दूसरे को नेता बनाते थे और ऐसे लोगों की पार्टियों को वोट देते थे जो इन्हीं का हिस्सा खा जाते थे. अब समाज के लोग इकट्ठे हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश में हमारे 11 विधायक हैं. छत्तीसगढ़ में भी निषाद पार्टी निषाद राज का नारा दिया जा रहा है. अब सामाजिक ऊर्जा को राजनीतिक ऊर्जा में बदलने का कार्यक्रम चल रहा है.
संजय ने कहा कि इन दिनों यूपी बहुत सुंदर है, सर्वोत्तम है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने माफिया राज और गुंडे राज खत्म कर दिया है. किसान नौजवान हर वर्ग के लोग अच्छे से रह रहे हैं. हम अपने मछुआ कल्याण बोर्ड की स्थापना करवा दिए हैं. 18% आबादी का ख्याल मोदी जी ने रखा है. लेकिन यहां की सरकार ने वोट लेने का काम किया है. उसके बाद गड्ढा खोदने का काम करती है. उन्होंने कहा कि इस बार 323 पार. संजय ने देश में फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा किया।