धामनसरा एनीकट में डूबा किशोर, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी….

राजनांदगांव। शिवनाथ नदी में सोमवार को साथियों संग नहाने गया एक युवक पानी में डूब गया। 17 साल के युवक की पानी में बहने की खबर के बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। उधर पुलिस भी घटनास्थल पर तैनात है। मिली जानकारी के मुताबिक लखोली वार्ड के रहने वाला 17 साल का नागेश्वर ठाकुर अपने दोस्तों के संग धामनसरा स्थित एनीकट में नहाने के लिए गया था। सुबह लगभग 8.30 बजे घर से वह दोस्तों के साथ नहाने की बात कहकर घर से निकला था। नागेश्वर एक साथी के संग एनीकट के नीचे नहाने के लिए उतर गया। वहीं उसके दो दोस्त एनीकट के ऊपर खड़े थे। इस बीच तेज बहाव वाली धार के संग नागेश्वर गहरे पानी में चला गया। बताया जा रहा है कि पानी में उठे बवंडर में वह फंस गया। इसके चलते वह काफी गहरे पानी में चला गया। हादसे के बाद वह लापता है। गोताखोरों की टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया। गोताखोरों की अलग-अलग टीमें धामनसरा एनीकट के आसपास और एक-दो किमी तक खोजबीन में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि पखवाड़ेभर के भीतर शिवनाथ और अन्य सहायक नदियों में पानी में डूबने से लगभग 4 युवकों की मौत हुई है। इस साल मूसलाधार बारिश से जिले की सभी नदियां उफान पर है। नहाने के दौरान ज्यादातर युवक पानी में डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं। बताया जा रहा है कि लखोली के युवक की शिवनाथ नदी में डूबने की खबर सुनकर घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा है। पुलिस और गोताखोर युवकी खोजबीन में जुटे हुए हैं।

error: Content is protected !!