जयपुर. कांग्रेस ने अशोक गहलोत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए राजेन्द्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) पर आज एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है. मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के बाद गुढ़ा आज विधानसभा में लाल डायरी लेकर पहुंचे थे. उसके बाद सदन में हंगामा हो गया था. गुढ़ा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी से भिड़ पड़े थे. उसके बाद सदन में जमकर बवाल हुआ. गुढ़ा की आक्रामकता और सदन में हुए हंगामे के बाद कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए राजेन्द्र गुढ़ा को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है.
अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी और बाद में सदन में भी महिला अत्याचारों को लेकर सरकार को घेरने वाले पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा पर अब एक और बड़ी कार्रवाई की गई है. सोमवार को सदन में गुढ़ा की लाल डायरी को लेकर मचे बवाल के बाद वे पूरी तरह से पार्टी के निशाने पर आ गए थे. विधानसभा में गुढ़ा की तरफ से जो रवैया अपनाया गया उसके बाद बवाल और बढ़ गया. इस घटनाक्रम के महज करीब एक घंटे बाद ही राजेन्द्र गुढ़ा को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.