मानसून सत्र: लोकसभा में हंगामा करने पर विपक्ष पर बरसे अमित शाह, बोले…

ये लोग जानबूझकर चर्चा नहीं करने दे रहे

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज भी मणिपुर का मुद्दा छाया रहा। शोर हुआ, हंगामा, नारे लगे, स्पीकर बरसे, राज्यसभा के सभापति को भी गुस्सा आया। आखिर में संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग पर अड़ा हुआ था। संसद परिसर में भी नारे लगे। दोपहर 2.30 बजे गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बोले कि हम चर्चा चाहते हैं। लेकिन विपक्ष तख्तियां लहराता रहा। इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा में आज क्या-क्या हुआ जानिए। सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अधीर रंजन चौधरी ने अपनी मांग फिर दोहराई तो स्पीकर ओम बिरला ने सख्त लहजे में कहा कि कौन जवाब देगा यह आप तय नहीं करेंगे। स्पीकर ने विपक्षी सदस्यों को शांत करते हुए कहा कि सदन के उप नेता ने पहले ही कहा था कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। स्पीकर ने विपक्ष के नेताओं से कहा कि आज 12 बजे के बाद चर्चा होगी। चर्चा से ही समस्या का समाधान होगा।

error: Content is protected !!