नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा पर संसद में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए इंडिया ब्लॉक के विपक्षी सांसदों ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में मुलाकात की और दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यापक बयान की अपनी मांग दोहराई। सूत्रों के मुताबिक, ‘इंडिया’ पार्टियों ने सरकार के खिलाफ लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। खड़गे के कक्ष में हुई बैठक में राजद, आप, तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
#WATCH | NCP (Sharad Pawar faction) leaders stage protest near Mantralaya in Mumbai over the Manipur situation. pic.twitter.com/BuK18lqhDb
— ANI (@ANI) July 25, 2023
बैठक के बाद, खड़गे ने ट्विटर पर लिखा, “मणिपुर में 83 दिनों की बेरोकटोक हिंसा के लिए प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को संसद में एक व्यापक बयान देने की आवश्यकता है। वहां की भयावहता अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। ‘इंडिया’ मणिपुर हिंसा पर मोदी सरकार से जवाब मांगता है।” उच्च सदन में विपक्ष के नेता ने पूर्वोत्तर की स्थिति को ”नाजुक” बताते हुए कहा, ”यह हमारे संवेदनशील सीमावर्ती राज्यों के लिए अच्छा नहीं है। अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपना अहंकार त्यागें और मणिपुर पर देश को विश्वास में लें।”
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनकी सरकार स्थिति को सुधारने के लिए क्या कर रही है और मणिपुर में सामान्य स्थिति कब लौटेगी।
In today's meeting, I.N.D.I.A parties discuss proposal to move no-confidence motion against govt: Sources https://t.co/EC22lOdE7r
— ANI (@ANI) July 25, 2023