ज्ञानवापी विवाद: सर्वे पर रोक के बाद इलाहाबाद HC में सुनवाई, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

प्रयागराज. बड़ी खबर यूपी के प्रयागराज से है जहां इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी से जुड़े लंबित मामलों की सुनवाई हुई. कोर्ट में एसआई सर्वे (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) और सिविल वाद की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सिविल वाद की पोषणीयता पर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट इस मसले पर 28 अगस्त को फैसला सुनाएगा.

मुस्लिम पक्ष मस्जिद इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने याचिकाएं दाखिल की हैं. स्वयं भू आदि विशेश्वर नाथ मंदिर हिंदुओं की तरफ से पक्षकार है. कोर्ट में जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई. मालूम हो कि वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे का आदेश दिया था.

इस फैसले को चुनौती दी गई थी. मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट में वाराणसी कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. सोमवार को ज्ञानवापी का सर्वे भी शुरू हो गया था, लेकिन इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर दो दिन की रोक लगा थी और याचियों को हाईकोर्ट जाने को कहा था.

error: Content is protected !!