राजनांदगांव। प्रार्थीया के द्वारा पुलिस चौकी मोहारा आकर लिखित आवेदन दिया कि 05 वर्ष पूर्व से पीड़िता की मुलाकात आरोपी टोमनलाल पटेल से ग्राम मुसराखुर्द के कॅटिन में हुई थी। आरोपी पीडिता एक-दूसरे को पसंद करते थे, टोमन लाल पटेल पीडिता से शादी करूंगा कहकर बार-बार बोलता था। पीडिता दिनांक 15 जुलाई 2019 को टोमन लाल पटेल के साथ करेला भवानी मंदिर में दर्शन करने गई थी तो मंदिर दर्शन करने के पश्चात् पहाड़ में ही पानी टंकी के पीछे वे दोनों जंगल में सुनसान जगह पर बैठे थे, तो टोमन लाल पटेल ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने के लिये बार बार बोल रहा था तो पीड़िता के द्वारा बार-बार मना करने पर भी आरोपी ने पीड़िता से शादी करूंगा कहकर शादी का प्रलोभन देकर पीड़िता के इच्छा के विरूध शारीरिक संबंध बनाया।
इसी प्रकार लगातार 05 वर्षो तक शादी झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा, पीड़िता ने कई बार आरोपी से शादी करने को कहा तो आरोपी हमेशा टालमटोल कर देता था। पीड़िता की शादी तय हो चुकी थी इसकी जानकारी आरोपी टोमन लाल को हुई तो उसने कहा कि तु शादी करेगी तो में जहर खा कर मर जांउगा तो आरोपी के मरने डर से पीड़िता अपनी शादी तोड़ दी। प्रार्थीया के लिखित आवेदन पर आरोपी टोमन लाल पटेल द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 432/2023 धारा 376, 376( 2 ) ( N ) भादवि पुलिस चौकी मोहारा मे कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल को अवगत कराया गया के निर्देशानुसार प्रकरण के फरार आरोपी टोमन लाल पटेल पिता बुलादी राम पटेल उम्र 25 साल ग्राम किसना थाना डौण्डी लोहारा जिला बालोद (छ०ग०) को चौकी प्रभारी मोहारा पिल्लुराम मंडावी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम तैयार कर फरार आरोपी पतातलाश की गई, आरोपी टोमन लाल पटेल को राजनांदगांव से हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी कृत्य अपराध धारा सदर पाये जाने से दिनांक 25.07.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडीसियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त सराहनीय कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी0 पिल्लुराम मंडावी, सउनि महेन्द्र यादव, प्र0आर0 महेन्द्र साहू आर0 सुरेन्द्र रामटेके, आनंद देवाले, रोशन देखमुख, खम्हन सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।