गायत्री विद्यापीठ में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

राजनांदगांव। जिले की प्रतिष्ठित शाला गायत्री विद्यापीठ में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित की गई। शाला के बच्चों द्वारा कारगिल के शहीदों को याद करते हुए उद्बोधन दिया गया जिसमें उनकी योगदान की प्रशंसा की गई। देशभक्ति से परिपूर्ण कविताएं प्रस्तुत की गई। बच्चों द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद जवानों के योगदान को सुनकर भारतमाता की जयकारे के नारे से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा। बच्चों के प्रभावी उद्बोधन की सराहना प्राचार्य द्वारा की गई।
इस अवसर पर शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर,  उप प्रचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, गायत्री शिक्षण समिति के सदस्यगण, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाए, कक्षा छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी उपस्थित थे। उक्त जानकारी शाला की व्याख्याता श्रीमती उषा झा ने दी।

error: Content is protected !!