राजनांदगांव। हिस्ट्रीशीटर, गुण्डे बदमाशों और आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आज 26 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि शासकीय अस्पताल गौरवपथ रोड में एक व्यक्ति अपने हाथ में कटारनुमा चाकू रखकर आने जाने वाले लोगो को दिखाकर डरा धमका रहा है, कि सूचना पर पुलिस टीम पहुंचकर घेराबंदी करने लगी तो देखा कि एक व्यक्ति कटारनुमा चाकू हाथ में लेकर लोगो को दिखाकर डरा धमका रहा था, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तत्काल पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम भक्तराज ढीमर पिता स्व0 ईश्वरी प्रसाद ढीमर उम्र 23 साल साकिन चौखड़िया पारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताया।
आरोपी के कब्जे से एक कटारनुमा चाकू जप्त किया गया। पुलिस द्वारा कटारनुमा चाकू रखने के संबंध में वैध दस्तावेंज लायसेंस मांगा गया जो किसी प्रकार के वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपी के कृत्य से थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 373/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी केे खिलाफ पर्याप्त धारा सबूत पाये जाने से गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजनादगांव भेजा गया। आरोपी को पकड़ने में बसंतपुर स्टाफ निरीक्षक शिव चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक जीवराज रावटे, प्र0आर0 जयहिन्द चौबे, आरक्षक आदित्य सोलंकी, राजेष बंदेश्वर की भूमिका सराहनीय रहा।