राष्ट्रपति के नाम देंगे राज्यपाल को ज्ञापन
रायपुर। मणिपुर में हिंसक घटनाओं, हत्याओं, चर्चों को जलाने, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों पर अत्याचार, व मानवता की हत्या की घटनाओं को लेकर मसीही समाज में अत्यंत आक्रोश है। 30 जुलाई को सभी चर्च आराधना के बाद अपने नजदीकी चौक पर कैंडल प्रज्जवलित करने मणिपुर में शांति व मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे। 6 अगस्त को को मसीही समाज का सामूहिक कैंडल मार्च व प्रार्थना सभा होगी। इसके बाद राजभवन जाकर प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू के नाम के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को ज्ञापन सौंपेंगा।
मसीही समाज की बैठक सेंट जोसफ महागिरजाघर बैरन बाजार के सभागार में आयोजित की गई। इसमें सभी डिनामिनेश, संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर ने की।
जशपुर डायसिस के बिशप इम्मानुएल केरकेट्टा विशेष रूप से बैठक में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप अजय उमेश जेम्स, पूर्व बिशप रॉबर्ट अली व कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप के अध्यक्ष पादरी मार्च रॉड्रिक्स ने भी मणिपुर की घटनाओं की निंदा करते हुए संदेश भेजे। प्रारंभ में सेंट पॉल्स कैथेड्रल के पादरी सुनील कुमार ने मणिपुर व विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। विकार जनरल फादर सेबेस्टियन पी. ने अब तक हुई घटनाओं की जानकारी दी। पादरी कुमार, बिलिवर्स डायसिस के फादर संदीप लाल, पुनीता कुमार , सेंट मेरीस चर्च टाटीबंध की अनुषा जोसफ, छत्तीसगढ़ डायसिस महिला विंग रूचि धर्मराज व अपर्णा कौशिक, सेंट जेकब चर्च जोरा के पादरी अब्राहम दास, कापा चर्च के आनंद प्रकाश टोप्पो, मारथोमा चर्च के सचिव के. सी. कोशी, पास्टर रूखमनी सोनवानी चरौदा, अखिल भारतीय ईसाई महासंघ के गुरुविंद चड्ढा, जीजस कॉल्स के प्रमुख डॉ. आशीष चौरसिया , जेहोवा राफा चर्च के पास्टर राजीव कुमार, कुंडूख प्रगतिशील उरांव समाज के बसंत टिर्की ने मणिपुर में शांति बहाली के कड़े कदम उठाने की मांग की। प्रभावितों को इलाज, उचित संरक्षण देने व बुनियादी जरूरतें पूरी करने की मांग सरकार से की। छत्तीसगढ डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल व मारथोमा चर्च के मोहन सी. सामुएल ने सभा का संचालन किया। बिशप केरकेट्टा ने मणिपुर में शहीदों व मृतकों की आत्मशांति, प्रभावितों को ढाढस व हिम्मत प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। आर्च बिशप ठाकुर की आशीष से बैठक समाप्त हुई।
इन चर्चों, संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए फादर जोस फिलिप मुख्य पुरोहित सेंट जोसफ महागिरजाघर, फादर फर्नांडीज कैथोलिक चर्च गढ़ियारी, सेंट फ्रांसिस चर्च भनपुरी फादर साबू एमजे, पादरी हेमंत तिमोथी ग्रेस चर्च, संजय कुमार आईएफजीएम चर्च अछोली, पास्ट्रेट कोर्ट पूर्व सचिव केनस नायक, होली क्रास स्कूल ई. विक्टर दास, सालोमन जे. सेंटियागो, टेरेसा सेंटियागो व अरूलाल रानी राजन, मार्टिन सेंटियागो, दिलीप तिग्गा भनपुरी चर्च, छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के प्रमुख अरूण पन्ना लाल, पास्टर रामू यादव व रेवरेंड डी. साहू , मानसून थॉमस, जोस मथियास, केओ सामुएल मारथोमा चर्च, अल्बर्ट कुजूर, क्रिस्टोफर केरकेट्टा, इनोसेंट कुजूर, व जयप्रकाश बारा कापा चर्च, देव नारायण नायक ओईएस उन्नत प्रार्थना भवन रायपुर, बरील तिग्गा, प्रदीप खलखो, पीटर साइमन, अनूप तिग्गा, मोजटीन तिगेगा फूलगुनिया बारा, नतालिया टोप्पो, निर्मला टोप्पो, विशाल टोप्पो, सिलवेस्टर एक्का सेंट जोसफ कैथेड्रल, नीरज टोप्पो, अविनाश कुजूर, व रूडोल्फ टोप्पो सेंट एम. टेरेस चर्च अमलीडीह, जय प्रकाश कुजूर महादेव घाट,दिनेश भंडारी व एनोश पॉल डायसिस चर्च आफ गॉड, सुरेश नंद मेंबर पास्ट्रेट कमेटी सेंट मैथ्यूस चर्च, संजय मिंज, नवीन रोशन बेक एनडब्लूजीईएल चर्च, अमित मिंज, टार्जन टिर्की टाटीबंध चर्च, सारिका लियो, अजेंद्र सिंह दयाल, अमित मोसेस, सामुएल एसी, एनसी मिशैल, किरण सिंग, विशाल मोसेस, सेंट पॉल्स कैथेड्रल, जॉर्ज लखड़ा, प्रताप टोप्पो व आरपी अल्बर्ट कुजूर सेंट मदर टी. चर्च, जेवियर टिर्की छेरीखेड़ी चर्च, एल्विन कुर्रेकार्मेल प्रार्थना, सेंट मैथ्यूस चर्च आशीष कुमार व प्रदीप मार्टिन, रायपुर के अशोक पॉल अमित रावटे, विजय कुमार लखरा, अस्टो नाग व योगेश सोनवानी चरौदा, मनोज बोरकर कैंपस क्रूसेड फॉर क्राइस्ट, तेरा साख संस्था मेरी ए. सिंह, विमल मिंज रायपुर, मंजीत गार्डिया, सालेम इंग्लिश स्कूल, सेंट पॉल्स इंग्लिश स्कूल, पास्टर एंड लीडर्स एसोसिएशन।