शहर के मानव मंदिर व्यस्तम चौराहे का हाल
राजनांदगांव। शहर में अमृत मिशन के तहत जलापूर्ति व्यवस्था का काम कब पूरा होगा ऊपर वाला ही जाने, लेकिन इसके ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा राहगीरों सहित शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। बता दें कि शहर के मानव मंदिर चौक में गढ्ढों को महीनों बाद भरा जा रहा है उसमें भी रेत को सड़क के बीचों बीच उलीच दिया गया है। इससे आज शाम तक कई लोग फिसल कर चोटिल हो चुके हैं, निगम प्रशासन भी इस लापरवाही में बराबर का भागीदार है। पहुना ने आज शाम को मौके पर देखा, लोग जैसे तैसे वाहन पार कर पा रहे थे। वहीं पर के व्यापारी सुमीत त्रिवेदी ने बताया कि यह रेत बीती रात्रि से डाली गई हैं। कई लोग फिसल कर गिर चुके हैं। आज शाम बाईक सवार लड़कियां गिर कर लहू-लुहान हो गईं जिन्हें पानी पिलाया गया व उनका प्रथमोपचार किया। अन्य व्यवसायी संजय त्रिवेदी ने बताया कि रात 10 बजे के बाद मजदूर आकर काम शुरू करते है। आज सुबह तक महीनों पूर्व खोदे गये गढ्ढे में रेत व सीमेंट का मसाला भरा जा चुका था। फिर भी काम शेष है। वहीं पर कार्यरत ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल जनक लाल देवांगन ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है।