नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. इसके सभी मुकाबले भारत में खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी टीमें अपने दिग्गज खिलाड़ियों को फिट करने की तैयारी में लग गई है. इस बीच इंग्लैंड की टीम के लिए भी अच्छी खबर आ रही है. दरअसल, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी होने जा रही है, जिन्हें पिछले कुछ सालों से काफी चोट का सामना करना पड़ा हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ससेक्स के कोच पॉलब्रेस ने बताया है कि जोफ्रा आर्चर अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के लिए वापसी कर लेंगे. कोच ने कहा कि वह जल्द ही ठीक होने वाले हैं जोकि एक अच्छी खबर है. वह सच में अच्छा कर रहा है. इंग्लैंड को अगले कुछ सालों में उन पर ध्यान देने की जरूरत है.”
बता दें कि जोफ्रा आर्चर 4 महीने से वनडे टीम से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी बार मार्च 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेला था. जोफ्रा ने साल 2019 में इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप के बेहतरीन गेंदबाजी की थी. वर्ल्ड कप जिताने में उनका अहम योगदान रहा था. वह 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. जोफ्रा भारत को वर्ल्ड कप 2023 में परेशान करते दिखाई दे सकते हैं.
बता दें कि जोफ्रा आर्चर ने अपने करियर में 13 टेस्ट, 21वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 42, 42 और 18 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट में 5 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 3 बार किया है. जबकि वनडे में उन्होंने 5 विकेट सिर्फ एक बार लिया है. वनडे में उनका औसत 27 के आसपास का रहता है. जबकि इकोनॉमी 4.81 की.