‘PM मोदी के नेतृत्व में छात्रों के लिए अंतरिक्ष विज्ञान में अवसर खुले’-अमित शाह

तमिलनाडु। तमिलनाडु के रामेश्वरम में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की ‘यादें कभी नहीं मरतीं’ पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे छात्रों और उनके स्टार्टअप के लिए अंतरिक्ष विज्ञान में अवसर खुले हैं। मेरा मानना है कि एपीजे अब्दुल कलाम का अंतरिक्ष विज्ञान का सपना पीएम मोदी के नए नवाचारों के कारण पूरा होगा और भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा।

एपीजे अब्दुल कलाम के अन्य पुस्तक का भी किया जिक्र

अमित शाह ने कहा कि ‘इंडिया 2020: विजन फॉर द न्यू मिलेनियम’ पुस्तक में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत के विकास के रोडमैप पर प्रकाश डाला। अमित शाह ने कलाम की किताब में लिखी तीन बातों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को अपनी क्षमता पहचाननी चाहिए, प्रौद्योगिकी आधारित अर्थव्यवस्था विकसित करनी चाहिए और कृषि और उद्योग तथा शहरों और गांवों के बीच संतुलित विकास सुनिश्चित करना चाहिए।

अमित शाह ने किया  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम हाउस का दौरा

किताब के विमोचन के बाद अमित शाह ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम हाउस का दौरा किया। बहुत ही कम ही लोग जानते हैं कि डॉ. कलाम का जन्म और पालन-पोषण उनकी किशोरावस्था तक मंदिरों के शहर रामेश्वरम में हुआ था। कलाम के घर को 2011 में संग्रहालय के रूप में स्थापित किया गया।

error: Content is protected !!