ISRO ने सिंगापुर के सात उपग्रह किए सफलतापूर्वक लॉन्च…

बेंगलुरु। ISRO ने रविवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी रॉकेट के जरिए सिंगापुर के सात उपग्रहों को लॉन्च किया. इस महीने की शुरुआत में बहुप्रतीक्षित चंद्रयान-3 लॉन्च के बाद इसरो के इस मिशन को वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड की ओर से क्रियान्वित किया गया.

इसरो के रॉकेट पीएसएलवी-सी56 ने ठीक 6 बजकर 32 मिनट पर अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरी. और करीबन आधे घंटे के सफर के बाद 7 बजकर 06 मिनट पर अंतरिक्ष में लाए गए प्राथमिक उपग्रह डीएस-एसएआर और 6 सह-यात्री उपग्रहों को सफलतापूर्वक सही कक्षा में स्थापित कर दिया.

रॉकेट के साथ-साथ सभी सातों उपग्रह के सही तरीके से काम करने की पुष्टि होने के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने 7 बजकर 21 मिनट पर मिशन में शामिल सभी सदस्यों को सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी. यह PSLV की 58वीं उड़ान और अकेले कोर कॉन्फ़िगरेशन में रॉकेट की 17वीं उड़ान थी.

error: Content is protected !!